रायपुर। बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी विरोध देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के खिलाफ सिख संगठन लामबंद हो रहा है। बता दें कि यह फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में 1984 के दंगों को भी दर्शाया गया है।

रविवार को हुई समाज की बैठक के बाद सिख मिशन छत्तीसगढ़ के प्रमुख गुरमीत सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल, थिएटर और मॉल में चल रहे आईनॉक्स के संचालकों को पत्र लिखकर अपील की है कि, सिख धर्म विरोधी फिल्म इमरजेंसी को अपने सिनेमा हॉल, थिएटर, मॉल के आइनॉक्स में प्रदर्शित न करें।

इस पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यदि प्रदेश के किसी भी सिनेमा हॉल, थिएटर आईनॉक्स मॉल के सिनेमा हॉल में यदि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को प्रदर्शित किया गया तो समाज के उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।

अभिनेत्री कंगना रनौत की इस फिल्म में सिख समाज के बारे में दी गई गलत जानकारियां, घटनाओं और सिख समाज को आतंकवादी बताए जाने, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के सीन और सांसद कंगना रनौत के बयानों के विरोध में सिख समाज आंदोलन के लिए तैयार है। इस बारे में सिख समाज ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समाज की भावनाओं और अपनी बातों से अवगत कराने, ज्ञापन सौंपने के लिए जल्द ही मिलने का समय मांगा है।

बता दें कि कंगना रनौत के बयानों और उनकी फिल्म में सिख समाज के बारे में दिखाई जाने वाली घटनाओं से नाराज पूरे देश में सिख समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है।