रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में फिर से शराब की कीमते बढ़ा दी गई हैं। बता दें कि यह रेट 6 महीने में दूसरी बार बढ़े हैं। इसमें अलग-अलग ब्रांड की क्वार्टर के रेट करीब 40 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। यह रेट 1 सितंबर से प्रदेश में लागू कर दिए हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में शराब के रेट बढ़े थे।

छत्तीसगढ़ में ये ब्रांड हुए महंगे

प्रदेश में विदेशी ब्रांड की शराब के दाम बढ़ाए गए हैं। इन ब्रांड में फ्रंटलाइन, व्हाइट एंड ब्लू, विडंसर, आपटर डार्क, रॉयल पैशन, ऑल सीजन, ब्लैक एंड व्हाइट, वाइट रैबिट, 100 पाइपर्स डिलक्स, डबल ब्लैक, एसी ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के दाम भी बढ़ गए हैं। अब ये सभी नए रेट पर दुकानों में मिल रही है।