रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस लेने जा रहे हैं। 12 और 13 सितंबर को रायपुर में कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस होगी। रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे कांफ्रेंस की शुरुआत होगी। इस कांफ्रेंस में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, निगम कमिश्नर, सीएमओ मौजूद रहेंगे।
12 सितंबर को कलेक्टर कांफ्रेंस होगी, जबकि 13 सितंबर को एसपी कांफ्रेंस होगी। दोनों कांफ्रेंस के लिए एजेंडा संबंधी जानकारी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी को प्रेषित कर दिया गया है।