रायपुर। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी तरह इस साल भी छात्र-छात्राएं और शिष्य अपने शिक्षकों का सम्मान करेंगे और इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में बड़े-बड़े आयोजन किए जाएंगे।

राज्य स्तर पर शिक्षक दिवस के इस आयोजन की बात करें तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के शिक्षकों का सम्मान करेंगे। यह कार्यक्रम रायपुर के राजभवन दरबार हॉल में आयोजित होगा, जहां सीएम के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस सम्मान समारोह के लिए शासन की तरफ से इस सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।