चंडीगढ़। Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में सीएम नायब सिंह सैनी का नाम भी शामिल है, जो इस बार लाडवा सीट से लड़ेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह को लेकर यह बात दिलचस्प है कि वह 10 सालों के अंतराल में लगातार चौथी बार अलग सीट से उतरने जा रहे हैं। करनाल विधानसभा से सीएम सैनी की जगह पर जगमोहन आनंद को मौका दिया गया है।

Haryana Assembly Elections:बीजेपी के इस लिस्ट में एक नाम सुनील सांगवान का है जिन्होंने 4 दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन किया है। बता दें कि सांगवान वही जेलर है जिन्होंने बाबा राम रहीम को 6 बार पेरोल दिया है। भाजपा ने अपनी लिस्ट में ओबीसी उम्मीदवारों को प्रमुखता दी है। इसके अलावा चर्चित चेहरों पर भी भाजपा ने दांव खेला है ताकि ऐंटी-इनकम्बैंसी फैक्टर की काट नेताओं के प्रभाव से की जा सके। जैसे राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव को अटेली से टिकट मिला है।

Haryana Assembly Elections:इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी भी लिस्ट में शामिल हैं। कैप्टन अभिमन्यु और ओमप्रकाश धनखड़ जैसे नेता भी भाजपा की सूची में शामिल हैं। अनिल विज एक बार फिर अंबाला कैंट सीट से उतरने जा रहे हैं।

भाजपा ने 9 मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे

Haryana Assembly Elections: भाजपा ने एक तरफ नामी चेहरों को उतारा है तो वहीं 9 मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट दिए हैं। पलवल विधायक दीपक मंगला, फरीदाबाद के नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम के सुधीर सिंगला, कैबिनेट मंत्री रंजीत चौटाला समेत कुल 9 विधायकों का पत्ता काट दिया गया है। अटेली से सीताराम यादव का टिकट कटा है और उनके स्थान पर राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती को मौका मिला है।