रायपुर। वरिष्ठ IPS अफसर हिमांशु गुप्ता को राज्य सरकार ने महानिदेशक (DG), जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के पद पर पदस्थ किया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। इसके तहत हिमांशु गुप्ता को DG जेल बनाया गया है। वहीं अब तक डीजी का प्रभार देख रहे सेवानिवृत्त IPS राजेश कुमार मिश्रा को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ तथा संचालक, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे।