बेमेतरा। पीड़ित से रिश्वत लेने के मामले में आईजी रामगोपाल गर्ग ने ने थानेदार और 3 जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना में पदस्थ टीआई प्रमोद शर्मा सहित और 3 अन्य स्टाफ को आईजी ने सस्पेंड किया है, बताया जा रहा है कि फ्रॉड मामले में पुलिसकर्मियों ने प्रार्थी से पैसों मांग की थी।

जिसके बाद शिकायत कर्ता द्वारा आवेदन और साक्ष्य प्रस्तुत किया था, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी, वहीं जांच में सही पाए जाने पर आईजी रामगोपाल गर्ग ने टीआई सहित दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इनमें परपोड़ी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद और साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक शामिल हैं। आईजी की इस कार्रवाई के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।