रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस द्वारा 10 सितंंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किए जाने से एक दिन पहले, भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस की महिलाओं को अपने ही नेताओं का घेराव करने की सलाह दी है।
राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है और उसे महिला सुरक्षा पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस पार्टी के कार्यालय में महिलाओं को धमकाया जाता है और गाली-गलौज की जाती है, वही पार्टी महिला सुरक्षा पर सवाल उठा रही है।
राधिका खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के नेता महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं और पार्टी में ऐसी कोई समिति नहीं है जो महिलाओं की शिकायतों पर कार्रवाई करे।
उन्होंने अपने साथ हुई घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि जब कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने उनके साथ बदतमीजी की थी, तो उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत की थी।
उन्होंने कहा, “भूपेश बघेल मुझे बेटी की तरह तीज पर छत्तीसगढ़ बुलाते थे, लेकिन जब मैंने अपनी आपबीती सुनाई तो उन्होंने मुझे छत्तीसगढ़ छोड़ने के लिए कह दिया। वे कका से कंस बन गए। जब अपने ही घर के लोग कंस बन जाएं, तो महिला को दुर्गा बनना ही पड़ता है।”