रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में आज (सोमवार) को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मध्य और दक्षिण हिस्सों में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।
बता दें कि रविवार को मानसून की सक्रियता के चलते बलौदाबाजार में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग झुलस गए। रायपुर में एक भाई-बहन और कांकेर में 19 मवेशियों की जान चली गई है।
इन जिलों में है अलर्ट
9 सितंबर:
यलो अलर्ट: रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, कबीरधाम, कांकेर, बलरामपुर, जशपुर।
ऑरेंज अलर्ट: बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर।
10 सितंबर:
यलो अलर्ट: कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान।
ऑरेंज अलर्ट: धमतरी, दुर्ग, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर।
11 सितंबर:
यलो अलर्ट: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून के चलते लगातार बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है। राज्य प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को भी हाई अलर्ट पर रखा है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।