रायपुर। भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक बार फिर मंत्री कार्यकर्ताओं की परेशानी सुनेंगे और उसका मौके पर ही निदान करने का प्रयास करेंगे। इस संबंध में पार्टी की तरफ से 10 से 13 सितंबर तक का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें मंत्री भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और लोगों की परेशानी को सुनेंगे। 10 सितंबर को कृषि व आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम लोगों की परेशानी को सुनेंगे, वहीं 12 सितंबर को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भाजपा कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान कार्यकर्ता उप मुख्यमंत्री से उनके विभाग गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा व रोजगार विज्ञान प्रोद्योगिकी विभाग से संबंधित परेशानियों को लेकर आ सकते हैं। वहीं 13 सितंबर को दयालदास बघेल, मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं की बातों को सुनेंगे।