कार चलाने वाली महिला है राज्य प्रशासनिक अधिकारी की पत्नी
रायपुर। तेलीबांधा चौक पर पिछले माह हुए सड़क हादसे में श्रेष्ठा सतपथी की मौत हो गई थी। आज श्रेष्ठा का जन्मदिन है और इस अवसर पर श्रेष्ठा के माता-पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।
श्रेष्ठा के पिता आभास कुमार सतपथी ने बताया कि इस घटना को 40 दिन हो चुके है लेकिन हमें अब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है, जिसके लिए हमने तेलीबांधा थाने के जांच अधिकारी से कई बार अनुरोध किया है। हमने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखने का प्रयास किया लेकिन जिस कैमरे का फोकस स्पॉट पर था उसमें उस दिन का फुटेज नहीं मिला। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास कई कैमरे लगे हैं, इनमें पुलिस विभाग का कैमरा भी है लेकिन हमें अब तक कोई फुटेज देखने नहीं मिला है।
हमें आशंका है कि इतने दिनों तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं देना, जिस कार से एक्सीडेंट हुआ उसे तेलीबांधा थाने को छोड़कर खम्हारडीह थाने में सरेंडर कराना और कार चालक को तत्काल जमानत देना, यह सब कहीं जांच को प्रभावित कर वाहन चालक को बचाने की कोशिश तो नहीं है। घटना के 10 दिन पहले, इस कार पर रैश ड्राईविंग के लिए चालानी कार्रवाई की गई थी। श्रेष्ठा के पिता ने मामले में हिट एंड रन की धारा लगाने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की है।
बता दें कि पिछले महीने पिता की तबियत खराब होने पर श्रेष्ठा दवाई लेने घर से निकली थी। इस दौरान उसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और इस घटना में श्रेष्ठा की मौत हो गई। कार चलाने वाली महिला राज्य प्रशासनिक अधिकारी की पत्नी हैं। उन पर पहले भी रैश ड्राईविंग के चलते चालानी कार्रवाई हो चुकी है।
मामले को लेकर सिविल लाइंस सीएसपी अनुराग झा ने कहा कि मामले में पुलिस प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रही है, मृतक के परिजन से चर्चा कर उनकी मांगों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।