0 प्रति बैग ₹50 की बढ़ोतरी , 06 करोड़ बैग प्रति माह उत्पादन
0 भाजपा ने कहा – कांग्रेस पहले वसूलती रही इसलिए हिसाब किये बैठी है

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने सीमेंट की कीमतों में कार्टेल बनाकर सीमेंट कंपनियों के द्वारा की गई भारी भरकम बढ़ोतरी को सत्ता और कार्टेल की मिलीभगत बताते हुए आरोप लगाया है कि हरियाणा, जम्मू, झारखंड चुनाव के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए इन कंपनियों से चंदा लिया गया है ।

अग्रवाल ने कहा कि देश की जरूरत का 20 प्रतिशत सीमेंट उत्पादन करने वाले राज्य में ना तो मांग बढ़ोतरी हुई है ना ही उत्पादन लागत बड़ी है। चार राज्यों में चुनाव के ठीक पहले मूल्य वृद्धि चुनावी चंदे का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औसतन 10 लाख टन यानि दो करोड़ बैग सीमेंट की प्रति माह खपत होती है। इस तरह अकेले प्रदेश की जनता से ही 100 करोड़ रूपया सीमेंट कंपनियां लूट रही हैं। देशभर की खपत के अनुसार लगभग 06 करोड़ बैग सीमेंट की बिक्री से कंपनियां एक माह में ही लगभग 300 करोड़ अतिरिक्त वसूल कर रही है। सरकार की अघोषित छूट से स्पष्ट होता है कि वसूली की राशि का प्रयोग चुनाव में होना तय है।

कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीमेंट मूल्य वृद्धि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता को लूट का शिकार होने से बचाने की जिम्मेदारी प्रदेश के मुखिया के नाते आपकी ही है ।

‘पूरे 5 साल जनता से उगाही की कांग्रेस सरकार ने’

उधर भाजपा प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने इस आरोप के जवाब में कहा है कि कांग्रेस की सरकार ने बीते 5 सालों में जनता से पैसा उगाहने का काम किया है। कांग्रेस नेता जिस तरह से आंकड़े बता रहे हैं उससे यह तय है कि पार्टी ने अपने कार्यकाल में यही सब काम किया है। उनके पास सीमेंट कंपनियों का पूरा हिसाब-किताब है।

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की जनता का अहित नहीं होने देगी। सीमेंट की कीमतें बढ़ने की जो भी वजह है उसका पता लगाकर जनता का अहित न हो इसका हरसंभव प्रयास किया जायेगा।