रायपुर। रायपुर के बाद अब नवा रायपुर में डॉक्टरों के संगठन आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। 9 सितंबर को सर्किट हाउस में हुई पहली बैठक में डॉ. पीयू प्रकाश सक्सेना को अध्यक्ष चुना गया। अक्टूबर में कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। इस बैठक में 150 से अधिक डॉक्टर मौजूद रहे।

नवा रायपुर आईएमए अब रायपुर आईएमए से अलग संगठन रहेगा, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। रायपुर आईएमए के कुछ पदाधिकारियों पर एक राजनीतिक दल से जुड़े होने के आरोप लगे थे, जबकि नवा रायपुर के नए संगठन में शामिल सीनियर डॉक्टरों के एक अन्य राजनीतिक दल से जुड़े होने या समर्थन करने की बातें भी सामने आ रही हैं।

बैठक में डॉक्टरों और अस्पतालों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए योजना बनाने पर जोर दिया गया। अधिक से अधिक डॉक्टरों को संगठन से जोड़ने के लिए आह्वान किया गया, ताकि नवा रायपुर आईएमए की सदस्यता में वृद्धि हो सके। रायपुर आईएमए के सदस्य भी नवा रायपुर आईएमए से जुड़ सकते हैं।

बैठक में डॉ. पूर्णेदु सक्सेना, डॉ. विमल चोपड़ा, डॉ. अशोक त्रिपाठी, डॉ. गंभीर सिंह, डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल, डॉ. अनूप वर्मा, डॉ. कुलदीप सोलंकी, डॉ. केतन शाह, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. पीयूष भार्गव सहित अन्य कई डॉक्टर मौजूद थे।