रायपुर। Collectors SP Conference: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर रेंज पुलिस को निर्देश दिए और कहा, बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन इससे संतोष करना नही है, हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Collectors SP Conference:सीएम ने कहा कि, पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है ,जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नही चाहिए, एसपी और कलेक्टर टीम भावना से आपसी समन्वय से काम करें, धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई करें।

Collectors SP Conference: हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए , ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें, गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है।