रायपुर। 13 सितंबर 2024 को कलिंगा विश्वविद्यालय के परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता और अतिथि व्याख्यान के माध्यम से विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम ग्रीन क्लब और प्राणीशास्त्र विभाग, कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर तथा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड (सीईसीबी), छत्तीसगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। पूरा कार्यक्रम सीईसीबी, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रायोजित था और मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अनीता सावंत थीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता थी, जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने ओजोन परत के क्षरण के कारणों तथा इसके निवारण के उपायों के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए चित्र बनाने में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में 09 विभिन्न स्कूलों के छात्रों और संकाय सदस्यों सहित कुल 143 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें भारतमाता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राखी, सेक्टर -26, क्रिस्टेल हाउस स्कूल, सेक्टर 25, नया रायपुर, शासकीय हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पलौद और परसदा, शासकीय स्कूल राखी, महात्मा विद्यापीठ स्कूल, पलौद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उपरवारा, जवाहर नवोदय विद्यालय, एयरपोर्ट रोड, एसबीआई एटीएम के पास, माना, केन्द्रीय विद्यालय, सेक्टर 25, राखी और शासकीय कन्या विद्यालय, पलौद, नया रायपुर शामिल थे। इसके अतिरिक्त, कलिंगा विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम में स्वयंसेवा की।
कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण हुआ और विद्यार्थियों को जलपान भी कराया गया। प्रथम पुरस्कार मिनाक्षी सिन्हा – क्रिस्टेल हाउस इंडिया, सेक्टर 25, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से अक्षत साहू – केन्द्रीय विद्यालय, राखी और भूपेश वर्मा – जवाहर नवोदय विद्यालय, माना कैंप, तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से यामिनी साहू – हायर सेकेंडरी स्कूल, उपरवारा और भूमिका हिरवानी – गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, पलौद, तथा चतुर्थ सांत्वना पुरस्कार मौली देवांगन – भारतमाता पब्लिक स्कूल, नया रायपुर, अंकिता करवार – शासकीय मिडिल स्कूल, राखी, सखी सेन – महात्मा विद्यापीठ स्कूल, पलौद और खुशी साहू – गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, पलौद को मिला।
चित्रकला प्रतियोगिता के बाद डॉ. अनीता सावंत द्वारा जागरूकता व्याख्यान दिया गया। उन्होंने ओजोन परत के क्षरण के मुख्य कारणों और हमारी ओजोन परत की वर्तमान स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने छात्रों को अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण के उपायों को सक्रिय रूप से अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मनोज सिंह (ग्रीन क्लब समन्वयक और विभागाध्यक्ष, प्राणि विज्ञान विभाग), डॉ. अजय कुमार हरित (ग्रीन क्लब सह-समन्वयक और एसोसिएट प्रोफेसर, प्राणि विज्ञान विभाग), डॉ. सोहिनी भट्टाचार्य और लिप्सा दाश (सहायक प्रोफेसर, प्राणि विज्ञान विभाग) थे।
कार्यक्रम का समापन ग्रीन क्लब समन्वयक एवं प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।