टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे, लेकिन भारी बारिश और खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिससे उन्हें काफी देर वहीं रुकना पड़ा। इस वजह से उनका निर्धारित रोड शो भी रद्द करना पड़ा। हालांकि, पीएम मोदी ने अपने कई कार्यक्रमों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निपटाया। उन्होंने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन से 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई और झारखंडवासियों को करमा पर्व की शुभकामनाएं दीं।
टाटानगर को मिलेगी औद्योगिक क्षेत्र में बढ़त: मोदी
प्रधानमंत्री ने झारखंड के विकास की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि नई वंदे भारत ट्रेनों से राज्य के औद्योगिक क्षेत्र को गति मिलेगी, और लोगों को बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, उन्होंने जोर दिया कि केंद्र सरकार झारखंड के युवाओं, किसानों और महिलाओं के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है।
660 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी ने टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और झारखंड में 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।
वंदे भारत: भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 15 फरवरी 2019 को हुई थी, और तब से इसकी सेवाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत निर्मित इन ट्रेनों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करती हैं।
6 नई वंदे भारत ट्रेनें इन रूट्स पर शुरू होंगी
प्रधानमंत्री ने 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जो टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा, गया-हावड़ा के बीच चलेंगी। ये ट्रेनें वंदे भारत 2.0 वेरिएंट की होंगी, जो ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली, एंटी-वायरस तकनीक, वाईफाई और तेज गति जैसी सुविधाओं से लैस होंगी।
अब तक 54 वंदे भारत ट्रेनें देशभर में संचालित
अब तक देशभर में 54 वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जिन्होंने 36 हजार से अधिक यात्राएं पूरी की हैं और 3.17 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को सफर कराया है। भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता और यात्रियों के लिए एक नए वैश्विक मानक के रूप में प्रस्तुत किया है।