नेशनल डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने दो दिन के भीतर अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने यह ऐलान रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह तब तक सीएम पद पर नहीं बैठेंगे जब तक जनता उन्हें फिर से चुनकर नहीं भेजेगी।
इस ऐलान के बाद अब AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) अंतरिम मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया में जुट गई है। इसी बीच दिल्ली के सीएम आवास पर ‘आप’ नेताओं की बैठक खत्म हो गई है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा बैठक में भाग लेने के बाद अरविंद केजरीवाल के घर से निकल गए हैं।
इस घोषणा के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) आज बैठक करेगी, जिसमें अंतरिम मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा।
बता दें AAP के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के तीन प्रमुख मंत्री आतिशी, गोपाल राय और कैलाश गहलोत अंतरिम मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार माने जा रहे हैं। आतिशी शिक्षा, वित्त और कानून समेत कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, वहीं गोपाल राय पर्यावरण मंत्री हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। दूसरी ओर, कैलाश गहलोत परिवहन और गृह विभागों के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियों को भी संभाल रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी
इस बीच, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बताया कि दिल्ली विधानसभा का सत्र जल्द ही बुलाया जाएगा। साथ ही कहा जा रहा है कि इस सत्र में केजरीवाल के इस्तीफे के बाद की स्थिति और नए मुख्यमंत्री के चयन पर चर्चा की जाएगी।