रायपुर। डीजे के संचालन को लेकर शासन द्वारा जारी नई गाइडलाईन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसका विरोध कर रहे एक डीजे संचालक ने डीजे-धूमाल पर रोक के लिए याचिका लगाने वाले संगठन के कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता डॉ. राकेश गुप्ता को सोशल मीडिया पर धमकी दी है। इसकी डॉ. गुप्ता ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की और सुरक्षा मांगी।
बता दें कि डॉ. राकेश गुप्ता आईएमए और कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं। वे अपने संगठन के बैनर तले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस संस्था ने ध्वनि प्रदूषण के लिए डीजे-धूमाल पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। साथ ही हाई कोर्ट ने भी इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन की कार्रवाई से डीजे-धूमाल संचालक नाराज हैं। इन्हीं में से एक दीपक सिंह ने सोशल मीडिया पर डॉ. राकेश गुप्ता की राहुल गांधी के साथ तस्वीर साझा की है।
इस पोस्ट पर लिखा है कि “यही है डॉ. राकेश गुप्ता। जिसको लगता है डीजे-धूमाल से लोग मरते हैं। डीजे-धूमाल को बैन कराने में मुख्य भूमिका वाला इंसान। फिर मत बोलना राकेश गुप्ता के डीजे-धूमाल वाले मारते हैं। तेरी फोटो वायरल हो गई है तू बच के रहना अब…।
एसएसपी ने कहा, करेंगे पूछताछ
डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी एसएसपी से मुलाकात हुई और उन्होंने मामले की लिखित में जानकारी देकर सुरक्षा मांगी है। एसएसपी ने कहा है कि मामले में FIR की कोई जरुरत नहीं है। जिसने पोस्ट डाला है उसे बुलाकर पूछताछ की जाएगी और विधिवत कार्रवाई की जाएगी। डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि वे समाज के हित में अभियान चला रहे हैं और ध्वनि प्रदूषण के मामले में शासन ने हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया है। इस कदम से जनता काफी राहत महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि अब मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन की है।