रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर योजना में कोई गड़बड़ी हुई तो सीधे कलेक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह सख्त चेतावनी राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा, देशभर में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 30% छत्तीसगढ़ को मिले हैं। यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, आज पीएम मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ के 5 लाख 11 हजार हितग्राहियों के खातों में पहली किश्त का अंतरण किया जा रहा है। आवासहीनों के घर का सपना पूरा होने जा रहा है।

सीएम ने कार्यक्रम में लाभार्थियों का पांव धोकर स्वागत करते हुए उन्हें और पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं।