रायपुर। राजधानी में गणेश झांकी और विसर्जन समारोह का मुख्य कार्यक्रम 19 सितंबर 2024 की रात को आयोजित होगा। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर्षक झांकियां और गणेश प्रतिमाएं राठौर चौक पर एकत्रित होंगी, जो अलग-अलग मार्गों से होते हुए महादेव घाट, खारून नदी में विसर्जित की जाएंगी।
इस मौके पर लाखों की संख्या में शहर और आसपास के लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। सुरक्षा और यातायात को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस ने रूट मैप और डायवर्सन प्लान जारी किया है।
झांकी रूट
- टाटीबंध चौक
- भनपुरी तिराहा
- रायपुरा चौक
- पचपेढ़ी नाका चौक
- संतोषी नगर चौक
- महासमुन्द बेरियर
- विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा
- कांशीराम नगर चौक
- भाठागांव चौक
- रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग
- रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग
वाहनों की वापसी रूट
महादेव घाट से एनीकट मार्ग → भाठागांव चौक → रिंग रोड-1
ट्रैफिक डायवर्सन और प्रतिबंधित मार्ग
गणेश विसर्जन के दौरान 19-20 सितंबर को भारी और मध्यम वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर के महत्वपूर्ण चौराहों और मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्सन लागू किया जाएगा। प्रमुख प्रतिबंधित स्थानों में टाटीबंध चौक, रायपुरा चौक, पचपेड़ी नाका, महासमुंद बेरियर, संतोषी नगर चौक और अन्य प्रमुख प्रवेश मार्ग शामिल हैं।
ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था
गणेश विसर्जन समारोह के दौरान आने वाले लोगों के वाहनों के लिए विशेष पार्किंग स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें कलेक्ट्रेट परिसर, सुभाष स्टेडियम के पास, गांधी मैदान और अन्य पार्किंग स्थल शामिल हैं।