रायपुर। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के कथित अमर्यादित बयान के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में दोनों नेताओं का पुतला दहन कर विरोध जताया और दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन से लेकर सड़क तक मोदी सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी के विरोध के बाद मोदी सरकार को 100 दिन में कई बार यू टर्न लेना पड़ा है और बीजेपी मोदी सरकार की संविधान विरोधी मनसा पर रोक लगा है, इससे बौखलाई भाजपा के नेता और उनके गठबंधन शिवसेना के विधायक लगातार राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। भाजपा और उनके गठबंधन के नेताओं की इस हरकत को मोदी सरकार का संरक्षण है।
शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेता ने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है, वहीं शिवसेना के विधायक ने उनके जीभ काटने की चेतावनी दी है। भाजपा का नेता हताशा में है, राहुल गांधी को देश में मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाए हुए हैं। इनके खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और दोनों नेताओं का पुतला दहन किया।
प्रदेश के रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया सभी जिलों में मौन धरना प्रदर्शन भी हुआ।