रायपुर। कवर्धा के लोहारीडीह गांव में हुए अग्निकांड मामले में एक नया मोड़ आया है। गिरफ्तार ग्रामीणों में एक युवक प्रशांत साहू की बुधवार दोपहर जेल में मौत हो गई। मौत की खबर से राजधानी रायपुर तक हंगामा मच गया। युवक के शव का रात 9 बजे तक डाक्टरों और न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। इसके बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग की हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गृहमंत्री के इस्तीफा नहीं देने पर बर्खास्तगी की मांग की हैं।