वृंदावन/लखनऊ। Train Derail: सूरतगढ़ विद्युत संयंत्र के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे बुधवार देर रात वृंदावन के निकट पटरी से उतर गए। आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पटरी से उतरने के कारण तीन रेल लाइनों पर यातायात बाधित हुआ। ट्रेन आगरा से दिल्ली जा रही थी।

Train Derail: आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि सूरतगढ़ विद्युत संयंत्र (राजस्थान) में कोयला ले जा रही ट्रेन के 25 डिब्बों को वृंदावन यार्ड के बाद आगे बढ़ाया गया। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारी पटरी से उतरने के कारण बाधित मार्गों को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं।

Train Derail: बता दें कि देश में बुधवार को यह दूसरी ट्रेन दुर्घटना थी। इससे पहले बुधवार शाम करीब 5 बजे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नारायणपुर अनंत यार्ड के पास एक मैकेनिकल रेक के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ शारस्वती चंद्रा ने बताया कि दुर्घटना के बाद 10 से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा और कुछ को बीच में ही रोकना पड़ा।