रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में शैक्षणिक संस्थानों के प्रदर्शन और उनके प्रशासनिक कार्यों पर चर्चा करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार, उच्च शिक्षा विभाग सचिव प्रसन्ना आर., राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार और सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति भी उपस्थित थे।