रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में दूर-दराज से आने वाली जनता के स्वास्थ्य और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने खुद इस बात के निर्देश दिए हैं कि जो भी लोग जनदर्शन में भाग लेने आ रहे हैं, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री निवास में आज पहुंचने वाले आगंतुकों के लिए व्यवस्थाएं और बेहतर की गई हैं। बिना किसी परेशानी के लोग आसानी से मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश कर पा रहे हैं। उनके लिए चाय, पानी, और स्वल्पाहार का भी उचित प्रबंध किया गया है, ताकि लंबी दूरी से आने वाले लोगों को राहत मिल सके।
दिव्यांगजनों के लिए विशेष इंतजाम
जनदर्शन में आए दिव्यांगजनों की सुविधा का भी विशेष ख्याल रखा गया है। उनके लिए बैट्री चालित ऑटो की व्यवस्था की गई है, ताकि वे आसानी से मुख्यमंत्री निवास तक पहुंच सकें।
स्वास्थ्य का ध्यान: मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात
जनदर्शन में उपस्थित लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट भी तैनात की गई है। लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच और तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे लोग स्वस्थ रहकर अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकें।