रायपुर। राजधानी के जूक क्लब में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने महापौर के भतीजे और आबकारी घोटाले के मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को गिरफ्तार किया है। तेलीबंधा पुलिस ने शोएब के खिलाफ मारपीट की धारा लगाई है।

बता दें कि, बीती रात जूक क्लब में वाहन पार्किंग खोल देकर विवाद हुआ और शोएब ने एक युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित युवक ने इसके शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने 151 के तहत कार्यवाही करते हुए शोएब को हिरासत में लिया है और आज उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।