बिलासपुर। जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने और अनुशासन बनाए रखने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। दरअसल हाल ही में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के बियर पीने के वीडियो के वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया है। कलेक्टर ने सभी स्कूलों में नियमित निरीक्षण, समय पर प्रार्थना और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सभी के बैग्स की होगी चेकिंग…
दिशा-निर्देश के अनुसार, अब सभी स्कूलों में बच्चों के बैग नियमित रूप से चेक किए जाएंगे ताकि किसी भी अवांछित वस्तु को स्कूल में लाने से रोका जा सके। प्रार्थना समय पर होगी, और इसमें सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके साथ ही, प्रत्येक कालखंड में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी कक्षा खाली न रहे।
लंच में परिसर से बहार नहीं जा सकेंगे विद्यार्थी
कलेक्टर के निर्देशानुसार, भोजन अवकाश में बच्चों को विद्यालय परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परिसर में बाहरी विक्रेताओं की एंट्री पर भी सख्त प्रतिबंध होगा। इसके अलावा, विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने और तंबाकू मुक्त क्षेत्र का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
गुप्त तरीके से शिकायत कर सकेंगे छात्र
विद्यालयों में कक्षा प्रतिनिधि और छात्र परिषद का गठन किया जाएगा, जो अवांछित गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके लिए एक पत्र पेटी भी स्कूलों में स्थापित की जाएगी, जिसमें छात्र गुप्त रूप से शिकायतें दर्ज कर सकें। इसके साथ ही, शिक्षक-पालक संघ की बैठक हर माह अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी।
अनुशासनहीनता पर होगी कड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि किसी भी विद्यालय में अनुशासनहीनता पाए जाने पर संबंधित शिक्षक और संस्था प्रमुख पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जर्जर कक्षाओं में पढ़ाई नहीं कराई जाएगी।
बियर को लेकर छात्राओं ने दी ये सफाई…
बिलासपुर जिले में कुछ दिन पहले ही मस्तूरी इलाके के एक सरकारी स्कूल की कुछ छात्राओं का क्लास रूम में बियर पीने का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था। जांच के दौरान छात्राओं ने बताया कि उन्होंने मौज-मस्ती के लिए यह वीडियो बनाया था, उन्होंने बियर नहीं पी थी, बल्कि बियर की बोतल खाली थी। इस घटना के बाद सीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने एहतियातन ये कदम उठाए हैं। हालांकि जिस तरह स्कूल पहुँचने वाले सभी छात्र-छात्राओं के बैग्स चेक करने को कहा गया है, इस कार्य में काफी वक्त जाया होगा। बहरहाल देखना होगा कि बिलासपुर जिले के स्कूलों में नई गाइडलाइन का पालन के लिए स्कूल प्रबंधन किस तरह की तरकीब अपनाते हैं।