जगदलपुर/ मृण्मय बरोई

चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) और भाजपा (Bjp ) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक (Dharam Lal Kaushik) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए चैलेंज किया कि अगर मध्यावधि चुनाव करा लिये जाएं तो कांग्रेस को 12 सीट (12 Seat) में सिकट जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों की वजह से कश्मीर से कन्याकुमारी और कामरूप से कच्छ सभी जगह से साफ हो गई है

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पलटवार करते हुए कहा कि इन्हें जितना करना था उसका जवाब जनता से मिल गया है। 15 साल की सरकार 15 सीट में सिमट गई है. दो तिहाई बहुमत ( Two Third Majority) से जीते है इससे बड़ा फैसला नहीं होता है. 15 साल में चावल की चोरी हुई, प्रत्याशी की खरीद फरोख्त हुई है जिसपर जांच होती है तो बदलापुर बदलापुर चिल्लाने लगते है

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।