नई दिल्ली/वायनाड। Pager blast in Lebanon: लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट के बाद पूरी दुनिया हैरान है। हिजबुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं अमेरिकी एजेंसियों का भी कहना है कि इन पेजर्स को इजरायल ने ही बनवाया था और बीते 15 साल से इस हमले की साजिश चल रही थी।

Pager blast in Lebanon: रिपोर्ट में कहा गया है ​कि हमले की योजना बनाने में शेल कंपनियां शामिल थीं। खुफिया अधिकारियों ने ही कंपनियां बनाई थीं। इन पेजर ब्लास्ट में कम से कम 20 हिजबुल्लाह के सदस्य मारे गए और हजारों घायल हो गए।

Pager blast in Lebanon: पेजर ब्लास्ट में केरल में जन्मे एक नॉर्वे के नागरिक का भी नाम सामने आया है। केरल में स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि रिनसन जोस का जन्म वायनाड में हुआ था और एमबीए करने का बाद वह नॉर्वे चले गए थे।

Pager blast in Lebanon: नॉर्वे की मीडिया के मुताबिक पेजर डील में बुल्गारिया की एक कंपनी शामिल थी जिसका नाम नोर्टा ग्लोबल लिमिटेड है। इस कंपनी के संस्थापक रिनसन जोस हैं जो कि नॉर्वे के नागरिक हैं। रिनसन के पिता जोस मूथेदम केरल की एक दुकान में दर्जी का काम करते हैं। आसपास के लोग उन्हें टेलर जोस के नाम से जानते हैं।

Pager blast in Lebanon: हालांकि बुल्गारियन सुरक्षा एजेंसी SANS ने जांच के बाद बताया है कि उनके देश से इस तरह का कोई सामान सप्लाई नहीं किया गया। ऐसे में रिनसन जोस को भी क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि जिन पेजर्स में ब्लास्ट हुआ है उनपर ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो का नाम लिखा था। हालांकि गोल्ड अपोलो के सीईओ चिंग कुआंग ने कहा है कि ये उनके प्रोडक्ट नहीं हैं। इनके केवल ब्रैंड का इस्तेमाल किया गया है।

कई देशों से बिछाया गया था जाल

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह को निशाना बनाने के लिए कई देशों में जाल बिछाया था। गोल्ड अपोलो के सीईओ ने पेजर ब्लास्ट के लिए हंगरी की एक कंपनी एएसी कन्सल्टिंग का नाम लिया है। उनका कहना है कि बुडापेस्ट की कंपनी इन पेजर्स का निर्माण कर रही थी। उनकी कंपनी के साथ उसका तीन साल का अग्रीमेंट हुआ था।

Pager blast in Lebanon: वहीं हंगरी की मींडिया का कहना है कि बीएसी कन्सल्टिंग ट्रांजैक्शन में माध्यम का काम करती थी। इस कंपनी का कोई ऑफिस भी नहीं है। वहीं बुल्गारिया की नोर्टा ग्लोबल की स्थापना केरल में जन्मे रिनसन जोस ने की थी। बीएसी कन्सल्टिंग ने गोल्ड अपोलो और नोर्टा ग्लोबल दोनों के साथ पेजर्स की डील की थी।

Pager blast in Lebanon: साल 2022 में रिनसन ने अपनी कंपनी बनाई थी। इसके ऑफिस का अड्रेस सोफिया का था। वहीं SANS का कहना है कि इस बात के सबूत नहीं हैं कि बुल्गारिया से पेजर्स किसी देश में सप्लाई किए गए थे। बुल्गारिया के कस्टम ने भी ऐसे किसी प्रोडक्ट का रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया है।