टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में, दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर नेपानगर तहसील के समीप स्थित सागफाटा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना घटित हुई। बुधवार को जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही सेना की एक स्पेशल ट्रेन के सामने धमाके की आवाज सुनाई दी। चालक की सजगता के कारण ट्रेन को तुरंत रोका गया, जिससे संभावित खतरे को टालने में मदद मिली।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर को करीब 2.30 बजे गुजरी तो अचानक पटाखों के लगातार ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। इस पर सागफाटा स्टेशन पर लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को मेमो दिया। सागफाटा में ये ट्रेन वैसे रुकती नहीं है, लेकिन घटना की जानकारी देने के लिए कुछ देर ट्रेन को रोका गया।
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी। खंडवा रेलवे पुलिस, स्थानीय मप्र पुलिस, और एटीएस ने मिलकर यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या इस घटना के पीछे कोई साजिश है या यह शरारत का मामला है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि सागफाटा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर कुछ अज्ञात लोगों ने खंभा नंबर 537/5 और 537/3 के बीच विस्फोटक लगाए थे। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकस कर दिया है, और वे मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
इसके बाद भुसावल रेलवे स्टेशन मैनेजर को भी शिकायत दर्ज करवाई। करीब दो दिन तक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन मामला उजागर होने के बाद आरपीएफ कमांडेंट भुसावल सहित विभिन्न जांच एजेंसियों ने इसको गंभीरता से लेते हुए शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया।