नई दिल्ली। युवा कांग्रेस के नेता उदयभानु चिब को संगठन का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चिब इससे पहले जम्मू-कश्मीर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले 43 साल के बीवी श्रीनिवास युवा कांग्रेस के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे। यह नियुक्ति आदेश जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बीवी श्रीनिवास के योगदान के लिए पार्टी की तरफ से उनका आभार जताया है।