टीआरपी डेस्क। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर बड़ा बदलाव करते हुए शुभंकर सरकार को नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। वे अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे, जो लंबे समय से इस पद पर थे। शुभंकर सरकार, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव थे, अब राज्य इकाई का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले वे अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, और मिजोरम का प्रभार संभाल चुके हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुभंकर सरकार की नियुक्ति की घोषणा की, और साथ ही अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना भी की। अधीर रंजन ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, और तब से नए नेतृत्व की तलाश चल रही थी।

अधीर रंजन चौधरी ने कई मौकों पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ कांग्रेस के तालमेल पर अपनी अलग राय जाहिर की थी। इससे उनके और पार्टी नेतृत्व के बीच मतभेद भी उभरे थे। उनके इस्तीफे के बाद, राज्य में कांग्रेस की रणनीति को फिर से संतुलित करने की आवश्यकता थी, खासकर TMC के साथ संबंधों को लेकर।