नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में नक्सालियों का आतंक लगातार जारी है। इसी बीच नारायणपुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और जवानों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।

यह मुठभेड़ में पिछले 1 घंटे से जारी है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। बता दें कि दोपहर को इसी जिले में IED मिलने की खबर सामने आई थी।