रायपुर। भिलाई तीन चरोदा के वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव चौबे के बेटे अभय चौबे और उसके साथियों ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला में हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद वार्डबॉय और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और पुलिस कक्ष में तोड़फोड़ भी की। घटना के बाद सुपेला पुलिस ने अभय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।

अस्पताल के अधीक्षक पीयाम सिंह और अन्य स्टाफ के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है। पांच युवक अस्पताल पहुंचे, जिनमें से एक को चोट लगी थी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात वार्डबॉय अंशू चौहान से घायल का तुरंत इलाज करने को कहा। अंशू ने उन्हें पर्ची कटवाने के लिए 23 नंबर काउंटर से जाने को कहा।

इस पर अभय और उसके साथी भड़क गए और वार्डबॉय को धमकाने लगे, यह कहते हुए कि क्या वो नहीं जानता कि वे कौन हैं। उन्होंने खुद को भाजपा नेता के करीबी बताते हुए पर्ची कटवाने की बात पर नाराजगी जताई। मामला बढ़ते देख वार्डबॉय ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी संगम को बुला लिया। संगम ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया। जब संगम पुलिस स्टेशन से फोन करके मामले की जानकारी देने अपने कक्ष में गया, तो आरोपी भी उसके पीछे कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे।