एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (BMCM) के निर्माता वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पूजा एंटरटेनमेंट के हेड वासु भगनानी का दावा है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन फिल्मों ‘हीरो नंबर 1,’ ‘मिशन रानीगंज,’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अधिकारों के नाम पर उनसे ₹47.37 करोड़ की ठगी की है। उन्होंने लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो नेटफ्लिक्स के लिए भारत में कंटेंट प्रोडक्शन का काम देखती है।
EOW कर रहा है मामले की जांच
वासु भगनानी द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मामले की जांच में जुटी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, EOW ने नेटफ्लिक्स की प्रोडक्शन सर्विस फर्म को समन भी भेजा है। भगनानी का आरोप है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी फिल्मों के लिए जो रकम देनी थी, उसे नहीं चुकाया।
नेटफ्लिक्स ने आरोपों को किया खारिज
वासु भगनानी की शिकायत के बाद, नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक बयान जारी कर उनके आरोपों को खारिज किया है। नेटफ्लिक्स का कहना है कि भगनानी के दावे निराधार हैं और इसके विपरीत, पूजा एंटरटेनमेंट का खुद नेटफ्लिक्स पर बकाया है। नेटफ्लिक्स ने कहा, “ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। पूजा एंटरटेनमेंट को नेटफ्लिक्स को भुगतान करना बाकी है, और हम इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि यह विवाद तब सामने आया जब हाल ही में अली अब्बास जफर ने भी निर्देशक एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए पूरी फीस नहीं मिली है।