रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल में शुक्रवार शाम एक फ्रेशर पार्टी के दौरान हंगामा हो गया। प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद के बीच एक युवक ने पिस्टल निकालकर एक छात्रा को धमकाया, जिससे पार्टी में भगदड़ मच गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
प्रेम प्रसंग बना विवाद की वजह
फ्रेशर पार्टी दिशा कॉलेज के विधि (लॉ) के छात्रों द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें चौथे साल के एक छात्र ने छात्रा से मारपीट की और उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया। विवाद की जड़ प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है। इस अप्रत्याशित घटना के बाद पार्टी में उपस्थित छात्रों में अफरा-तफरी मच गई, और छात्राएं घबराकर होटल के अंदर शरण लेने को मजबूर हो गईं।
आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस ने पिस्टल निकालने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि युवक ने होटल के गेट के पास छात्रा को धमकाने के लिए पिस्टल निकाली थी। पुलिस के मुताबिक, युवक बाहरी था और कॉलेज का छात्र नहीं था। वह अपने कुछ साथियों के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचा और पार्टी समाप्त होने का इंतजार किया। जैसे ही छात्रा बाहर आई, युवक ने उसके साथ मारपीट की।
सुरक्षा के तहत पार्टी में रुके छात्र
फ्रेशर पार्टी में विधि के छात्रों के साथ कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोग भी शामिल थे। घटना के बाद, सभी छात्रों को होटल में ही रोक लिया गया था। मामला शांत होने के बाद पार्टी में शामिल छात्र-छात्राओं को जाने दिया गया। पुलिस के अनुसार धमकाने वाला युवक कॉलेज का छात्र नहीं है। फ्रेशर पार्टी के दौरान वह अपने दो-तीन साथियों के साथ आयोजन स्थल आया था। पार्टी के खत्म होते ही छात्रा होटल के गेट के पास जैसे ही पहुंची, युवक ने छात्रा के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।