रायपुर। राजधानी रायपुर में आगामी 05 एवं 06 अक्टूबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड में सशस्त्र सैन्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले भारतीय सेना के जवान आज रायपुर पहुंचे, जिनका कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और जिला प्रशासन ने स्वागत किया।
राजधानी में भारतीय सेना की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में ‘नो योर आर्मी मेला’ का आयोजन किया गया है। इसके लिए भारतीय सेना के जवान आज रायपुर पहुंचे।
प्रदेश में होने वाला यह अनोखा आयोजन है, जिससे आम जनता को करीब से सेना के बारे में जानने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे, जिसे स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी देख सकेंगे।
म्युजिकल शो का भी होगा आयोजन
इस मेले में भारतीय सेना के हथियारों एवं उपकरणों का प्रदर्शन होगा, जिसमे टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स एवं एयर डिफेन्स गन्स शामिल होंगी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे, जिसमें कमांडोज द्वारा हवाई जहाज से पैरा जम्प एवं स्लिदरिंग का भी रोमांचक प्रदर्शन किया जाएगा। 05 अक्टूबर की संध्या सेना के बैंड्स द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य म्यूजिकल शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जबलपुर एवं वाराणसी से आए मिलिट्री बैंड्स की प्रतिभागिता होगी।