टीआरपी डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को जम्मू के जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के बरनोटी में भाषण के दौरान अचानक बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने फिर से भाषण देना जारी रखा और अपने संघर्ष को दर्शाते हुए कहा, “मैं 83 साल का हूं, लेकिन अभी मरने वाला नहीं। तब तक नहीं मरूंगा जब तक मोदी को सत्ता से हटा नहीं लूंगा।

खरगे ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कभी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी उपराज्यपाल के माध्यम से ‘रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार’ चलाना चाहते थे।

खरगे ने मोदी सरकार की 10 साल की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास करेंगे जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सका?

कांग्रेस प्रमुख का यह बयान दर्शाता है कि आगामी चुनावों में केंद्र सरकार और भाजपा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है।