रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग की दो योजनाओं के नाम बदले गए हैं। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक “राजीव गांधी स्वावलंबन योजना” का नाम अब “पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना” कर दिया गया है,
इसी तरह “राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना” अब “पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना” के नाम से जानी जाएगी। इन योजनाओं का नाम बदलने का आदेश नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।
बता दें कि प्रदेश में 2018 में हुए सत्ता परिवतर्न के बाद से योजनाओं के नाम को लेकर सियासत हो रही है। 2018 में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने करीब आधा दर्जन योजनाओं का नाम बदल दिया था, जब बीजेपी सरकार भी योजनाओं का नाम बदल रही है। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि उन्हीं योजनाओं का नाम बदला जा रहा है जिनका नाम कांग्रेस सरकार ने बदला था।