टीआरपी डेस्क। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। भाजपा ने हाल ही में अपने आठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया था, वहीं अब कांग्रेस ने भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 10 नेताओं को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
कौन-कौन से नेता हुए निष्कासित?
कांग्रेस की ओर से अनुशासनहीनता के आरोप में जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें चित्रा सरावरा, सतविंदर राणा, कपूर सिंह नरवाल, सोमवीर घसोला, मनोज कोसलिया, अजीत शारदा राठौर, ललित नागर और सतवीर भाना शामिल हैं। इस कदम से पहले भी कांग्रेस ने कई बागी नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला था।
भाजपा की कार्रवाई भी जारी
बता दें कि भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। पार्टी ने पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला समेत आठ बागी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।