बेरुत। Lebanon-Israel war: लेबनान पर रविवार की रात एक बार फिर इजरायल ने हवाई हमले किए। इन हमलों में लेबनान के 105 लोगों की मौत हो गई। यह हमला हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया गया। बता दें कि बीते 8 दिनों में इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप 7 कमांडरों को ढेर कर दिया है।इजरायल ने बीते शुक्रवार को हिजबुल्लाह के सबसे बड़े कमांडर हसन नसरल्लाह को भी मार गिराया था।

Lebanon-Israel war: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार रात हुए ताजे हमले में 359 लोग घायल हुए हैं। यह हमला लेबनान के दक्षिणी शहर सिदोन और इसके आसपास के इलाकों में हुआ। बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार को हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था, जिसके बाद से लेबनान और इजरायल दोनों की ओर से हमलों में तेजी आई है।

Lebanon-Israel war: रविवार की रात हुए हवाई हमला में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने नष्ट हो गए। हिजबुल्लाह ने हाल ही में गाजा में हमास के समर्थन में इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से दोनों के बीच तनाव चरम पर है। नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह के 7 दूसरे कमांडर भी मारे गए हैं।