रायपुर। आबकारी घोटाले में गिरफ्तार पूर्व IAS अफसर अनिल टुटेजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने एक बार फिर पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा की रिमांड अवधी बढ़ा दी है। कोर्ट ने उन्हें 14 अक्टूबर तक जेल में रखने का आदेश दिया है। अनिल टुटेजा आबकारी घोटाले मामले में जेल में बंद हैं। EOW की स्पेशल कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ाई है।