रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के नए अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने 4 अक्टूबर को सेवा भवन में औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला, भीमसिंह कंवर सहित कार्यपालक निदेशक और मुख्य अभियंता उपस्थित थे। पावर कंपनी के अधिकारियों के बीच यह एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है।

बता दें कि डॉ. रोहित यादव, जो 2002 बैच के IAS अधिकारी हैं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। उन्हें ऊर्जा विभाग के सचिव के साथ-साथ छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि उनसे पहले सीएम के सचिव पी. दयानंद ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।