दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के कायराना करतूत लगातार जारी है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबित पिछले कुछ घंटों से दोनों तरफ से रुक-रूककर फायरिंग जारी है। खबर लिखने तक मुठभेड़ में 24 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई आ रही है। वहीं 14 शव समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते है।