नई दिल्ली। Delhi News: ये चमत्कार ही है कि दो साल तीन माह की बच्ची 27वीं मंजिल से गिरने के बाद बच गई। दिल्ली NCR ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी दो के 14 एवेन्यू में 27वीं मंजिल पर एक फ्लैट में खेल रही अन्नया दरवाजा खोलकर बालकनी में आ गई और रेलिंग से निकलकर नीचे गिर गई। हालांकि, वह 12वीं मंजिल पर एक बालकनी में फंस गई।

Delhi News: बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय अन्नया के पिता गौरव भट् ऑफिस का काम कर रहे थे, जबकि मां खाना बना रही थीं। बच्ची खेलते-खेलते दरवाजा खोलकर बालकनी में आ गई और रेलिंग से निकलकर नीचे गिर गई। डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी हालत स्थिर है।

सेफ्टी को लेकर उठे सवाल

Delhi News: इस घटना के बाद सोसाइटी की सुरक्षा और बालकनी में सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोग अब सोसाइटी के प्रशासन से बालकनी की रेलिंग को और सुरक्षित बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।