लुधियाना। Punjab News: लुधियाना के देवी जागरण में रविवार रात मंच पर लगा लोहे का भारी स्टैंड गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज आंधी आने के बाद लाइट स्टैंड मंच पर गिर गया, जिससे वहां बैठे लोगों पर भारी स्टैंड गिर पड़ा।

Punjab News: मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं और घायलों में अधिकांश बच्चे हैं। पुलिस ने आयोजकों और सिंगर को हिरासत में ले लिया और जागरण का सामान जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।