नेशनल डेस्क। तमिलनाडू के त्रिची एयरपोर्ट से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया के फ्लाइट में हाइड्रॉलिक सिस्टम फेल हो गया। पायलेट ने एमरजेंसी घोषित कर दी और त्रिची एयरपोर्ट में जिला प्रशासन ने एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड और बचाव दल तैनात कर दिया। प्लेन को त्रिची एयरपोर्ट के उपर ही दो घंटे तक घुमाया गया ताकि उसका फ्यूल कम हो जाए और इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा सके।

फिलहाल फ्लाईट की सेफ लैंडिंग हो चुकी है और प्लेन में सवार सभी 140 यात्री पूरी तरह सुरक्षित है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। पायलट ने हाइड्रोलिक फेलिअर के बारे में एयरपोर्ट को सूचित कर दिया था।
प्लेन में हाइड्रोलिक विफलता तब होती है जब लैंडिंग गियर, ब्रेक और फ्लैप जैसे महत्वपूर्ण भागों को नियंत्रित करने के लिए दबावयुक्त द्रव का उपयोग करने वाला सिस्टम ठीक से काम करना बंद कर देता है।