नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर। National Conference Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार शाम को राजभवन जाकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, कांग्रेस को 6 और सीपीएम को एक सीट मिली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी समर्थन दिया है।

National Conference Omar Abdullah: जिन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया है, उनके नाम- प्यारे लाल शर्मा, सतीश शर्मा, चौधरी मोहम्मद अकरम और डॉ. रमेश्वर सिंह हैं। इन्होंने क्रमशः इंदरवाल, छंब, सुरनकोट और बानी विधानसभा सीटों से जीत हासिल की है। इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस की कुल सीटें बढ़कर 46 हो गई हैं और यह सदन में बहुमत का आंकड़ा भी है। इस नंबर के साथ अब नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के समर्थन के बिना भी सरकार बनाने में सक्षम हो गई है।

जम्मू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा

उपराज्यपाल से मिलने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैंने उपराज्यपाल को कांग्रेस, सीपीएम, आप और निर्दलीयों के समर्थन पत्र सौंपे। मैंने उनसे शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने का अनुरोध किया ताकि सरकार अपना काम शुरू कर सके। यह एक लंबी प्रक्रिया होगी क्योंकि यहां केंद्र का शासन है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि इस सरकार में जम्मू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।