भोपाल | मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9% की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा जारी की है। सरकारी कर्मचारियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश के इस आदेशानुसार अब कर्मचारियों और अधिकारियों को 230% की जगह 239% महंगाई भत्ता दिया जायेगा | किये गए घोषणा के अनुसार 1नवंबर से प्रतिमाह सैलरी में महंगाई भत्ता बढ़कर आएगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि के तहत कर्मचारियों की सेलरी में 620 से लेकर 7 हजार तक की बढ़त होगी | मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, काफी समय से प्रदेश के कर्मचारी संगठन के द्वारा सरकार से इसकी मांग की जा रही थी, और इस बात की घोषणा होते ही कर्मचारियों ने सरकार के प्रति आभार प्रकट किया ।
महंगाई भत्ते को लेकर 9 फीसदी का वृध्दि
मध्यप्रदेश वित्त विभाग के द्वारा दिए गए आदेशानुसार छठवें वेतनमान में जिन शासकीय कर्मचारियों को वेतन मिल रहा है उनकी महंगाई भत्ते की दर में वृद्धि हुई है। 1 जुलाई 2023 से कर्मचारियों को 230% महंगाई भत्ता मिल रहा था, जिसमें 9 % की वृद्धि करते हुए इसे 239 % कर दिया गया है। किये गए घोषणानुसार बढ़ाये गए महंगाई भत्ते की दर 1 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी, और महंगाई भत्ते में हुई बढोत्तरी का फायदा कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 अक्टूबर 2024 (भुगतान माह नवंबर 2024) से मिलना शुरू होगा ।
4 किश्तों में किया जायेगा एरियर राशि का भुगतान
वित्त विभाग की ओर से की गई घोषणा में बताया गया है कि 1 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 तक की अवधि के बढ़े हुए एरियर का भुगतान कर्मचारियों को चार किश्तों में की जाएगी पहली किश्त दिसंबर माह में दूसरी किश्त जनवरी माह तीसरी किश्त फरवरी माह में और चौथी किश्त मार्च माह 2025 में दी जाएगी। इसके आलावा जो कर्मचारी 1 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 की अवधि में सेवानिवृत्त/मृत हो गए हैं, उन नामित सदस्यों को एरियर की राशि एक साथ दी जाएगी |