नेशनल डेस्क। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 नवंबर के बाद ठंड बढ़ने और 21 नवंबर से घने कोहरे का अनुमान जताया है, जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे ने उत्तराखंड की कई ट्रेनों को 3 महीने तक रद्द करने का फैसला लिया है। दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक रद्द रहेगें। रेलवे के इस कदम का कारण कम विजिबिलिटी और कोहरे की वजह से संभावित दुर्घटनाओं को लेकर सुरक्षा चिंताएं हैं।
रद्द की गई ट्रेनें और प्रभावित स्टेशन
सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही में मुश्किलें आ सकती हैं, इसको देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काठगोदाम और लालकुआं जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली 48 ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस और वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें 3 दिसंबर से 1 मार्च 2025 तक रद्द रहेंगी।
रेल मंत्रालय की नई उपलब्धि
रेल मंत्रालय ने हाल ही में रेल यात्रा में एक नई उपलब्धि हासिल की है। 4 नवंबर को एक दिन में 3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने भारतीय रेलवे से सफर किया। इस बार 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 4521 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जबकि त्योहारी सीजन में 7724 स्पेशल ट्रेनें चलाकर पिछले वर्ष की तुलना में 73% ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी गई। इनमें बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, और झारखंड के 6.85 करोड़ यात्रियों ने सफर किया।
रेल मंत्रालय का यह निर्णय सर्दियों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।